मॉड्यूलर किचन में हर चीज रखने के लिए तरह-तरह की रैक लगाई जाती हैं जिसमें से अधिकतर रैक स्टील की बनी होती हैं.
Credit: Unsplash
कई लोग बर्तन धोने के बाद सीधा उन्हें रैक में रख देते है लेकिन ऐसा करने से स्टील की रैक में जंग लग जाता है.
Credit: Amazon
अगर आपकी स्टील की रैक में जंग लगा है तो इसे आप इसे हटा भी सकते हैं. आइए जानते हैं स्टील की रैक को पहले जैसा नया कैसे करें-
Credit: Amazon
सबसे पहले तो रैक से सारा समान बाहर निकाल दें. इसके बाद एक मग में गरम पानी लेकर उसमें थोड़ा डिर्टेजेंट डाल दें.
Credit: Amazon
अब इस लिक्विड को एक कपड़े में लेकर रैक पर लगा दें और रगड़कर साफ कर लें.
Credit: Pixabay
इसके बाद ब्रश से भी स्टील की जाली को अच्छी तरह साफ कर लें.
आप बाजार से स्टेनलेस स्टील क्लीनर खरीदकर भी ला सकते हैं. इससे साफ करने पर भी आपकी रैक चमक जाएगी.
सफाई करने के बाद रैक को पहले गीले कपड़े से पोंछे और फिर सूखे कपड़े से पोंछकर सुखा लें.
Credit: Trade India
रैक को थोड़ी दरे हवा में सुखाएं इसके बाद सामान लगाएं. कोशिश करें कि रैक में कभी भी गीले बर्तन ना रखें.
Credit: Just Dial