पेट भी भरेगा और वजन भी घटेगा, नाश्ते में यूं बनाकर खाएं हेल्दी चीला

 13 July 2023

By: Aajtak.in

अंकुरित अनाज की चाट बनाकर खाने के अलावा आप इसका स्वादिष्ट चीला बनाकर नाश्ते में खा सकते हैं.

Sprouts Cheela Recipe

Credit: Getty Images

अंकुरित चना या मूंग - 2 कप आटा (गेहूं या चावल) - 1 कप हरी मिर्च - 1-2 अदरक (1 इंच नमक - 1 छोटी चम्मच (स्वादानुसार) हींग - 1 चुटकी. लाल मिर्च - 1-2 चुटकी (वैकल्पिक) धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच हरी धनिया पत्ती - 2 टेबल स्पून (कटी हुई) तेल - 2-3 टेबल स्पून.

Ingredients

Credit: Getty Images

सबसे पहले मिक्सी जार में अंकुरित अनाज, कटा हुआ अदरक, कटी हरी मिर्च डालकर पेस्ट बना लें.

Credit: Getty Images

इसके बाद एक बाउल में आटे का घोल तैयार करें और इसमें स्प्राउट्स का पेस्ट डालकर मिला दें. इसमें नमक, हींग, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हरा धनिया भी डाल दें.

Credit: Getty Images

गैस पर एक नॉन स्टिक पैन रखकर इसमें तेल डालकर गरम करें. इसके बाद बैटर को कटोरी में लें और तवे पर चारों तरफ फैला दें.

जब निचली परत भूरे रंग की हो जाए और ऊपरी परत का रंग बदल जाए, तो तीन तह में पलट दें.

Credit: Getty Images

इसे तब तक पकाएं जब तक कि दोनों परतें भूरे रंग की न हो जाएं. चटनी के साथ सर्व करके खाएं.

Credit: Getty Images