Sprouts से बनाएं ये हेल्दी कटलेट, भिगोकर खाने की बजाए ट्राई करें ये ऑप्शन

12 July 2023

By: Aajtak.in

सेहत का ख्याल रखने के लिए कई लोग अनाज और दालों को भिगोकर अंकुरित होने पर खाते हैं.

Sprouts Cutlet

अंकुरित अनाज को चाट के रूप में खाने के अलावा आप नाश्ते में इनके टेस्टी कटलेट भी बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

सफेद मटर अंकुरित 1/2 कप भूरे चने अंकुरित, उबले हुए 1/2 कप हरा चना अंकुरित, उबला हुआ 1/2 कप ताजा हरा धनिया 2 बड़े चम्मच नमक स्वाद अनुसार लाल मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला 1/2 चम्मच जीरा पाउडर 1/2 चम्मच हल्का तलने के लिए तेल चावल का आटा 1/2 कप

Ingredients

Credit: unsplash

एक रात पहले मटर, चने और मूंग दाल को कुछ घंटे भिगोकर सूती कपड़े में बांधकर टांग दीजिए. सुबह तक यह अंकुरित हो जाएंगे.

Credit: pexels

सुबह अंकुरित अनाज तो अच्छी तरह धोकर छन्नी में सुखा लीजिए. इसके बाद कुकर में डालकर 1 सीटी में उबाल लीजिए.

इसके बाद धनिये की पत्तियों को बारीक काट कर एक बाउल में रखें. सफेद मटर, भूरा चना, हरा चना, नमक डालें और आलू मैशर से मैश कर लें.

अब लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, जीरा पाउडर डालें और मिलाएं.

मिश्रण को छोटे कटलेट का आकार दें, उन्हें चावल के आटे में लपेटें और पैन में हल्का तलने के लिए रखें.

Credit: gayathri-cook-spot

तेल गरम होने पर इसमें कटलेट डालकर फ्राई करिए. दोनों तरफ समान रूप से सुनहरा होने तक पकाएं.

Credit: archana-kitchen

गरम-गरम टमाटर केचप या हरी चटनी के साथ परोसें.

Credit: archana-kitchen