डाइट में शामिल करना चाहते हैं High Protein Food? बनाकर खाएं ये हेल्दी चीला

 16 Aug 2023

By: Aajtak.in

स्प्राउट्स में भरपूर प्रोटीन की मात्रा होती है. इसीलिए लोग इसे सुबह-सुबह खाना पसंद करते हैं.

High Protein Food

अधिकतर लोग स्प्राउट्स की चाट बनाकर खाते हैं लेकिन आप चाहे तो इसका टेस्टी चीला भी बना सकते हैं. यह हेल्दी होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी है.

Credit: Getty Images

1 कप स्प्राउट्स 1/2 कप चावल का आटा 1/2 कप सूजी 1 चम्मच नमक 2 हरी मिर्च

Ingredients

Credit: Getty Images

सबसे पहले स्प्राउट्स को मिक्सर जार में डालें, ऊपर से आधा कप पानी डालकर पेस्ट बना लें.

Credit: Getty Images

जब पेस्ट एकदम चिकना हो जाए तो इसमें चावल का आटा, सूजी, हरी मिर्च, नमक और पानी डाल दें. इस बैटर को 15 मिनट के अलग रख दें.

Credit: home-made-food-veg-only

इसके बाद गैस पर पैन रखकर गैस चालू करें और इसमें घी फैला लें. इसके बाद बैटर का एक चमचा डालकर फैला दें.

Credit: delicious-delivery

एक तरफ से सुनहरा होने पर पलट दें. जब दोनों तरफ से सिक जाएं तो हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Credit: priyankss-kitchen-art