26 Feb, 2023 By: Aajtak.in

चम्मच को इस्तेमाल करते वक्त आप तो नहीं करते ये गलती? 

अगर चम्मच न होती को कई चीजें खाना यकीनन मुश्किल हो जाता है. खास कर गर्मागर्म और लिक्विड चीज का मजा तो चम्मच की मदद से ही लिया जाता है.

रसोई में रखी ये छोटी सी चीज हमारे सबसे काम की है फिर भी इसको इस्तेमाल करने में हम कई गलती कर बैठते हैं आइए जानते हैं क्या-

सिंक में पड़े बाकी बर्तनों को तो हम रगड़कर साफ करते हैं. वहीं, जब चम्मचों की बारी आती है तो हम लापरवाही कर बैठते हैं.

चम्मचों को हम हल्का फुल्का साफ करके एक साथ नल के नीचे पानी से धो देते हैं. ऐसे करने की गलती न करें.

चम्मच को हम सीधा मुंह में डालते हैं ऐसे में उसपर लगे कीटाणु आपकी सेहत को सीधा नुकसान पहुंचाता है. 

चम्मचों को अच्छे से डिशवॉशर से साफ करें साथ ही हफ्ते में 2-3 बार गर्म पानी में भिगोकर रखें और अच्छे से साफ करें.

अगर आपकी चम्मच पर डिजाइन है तो उसके पीछे गंदगी जम जाती है. इसे अच्छी तरह रगड़कर साफ करें नहीं तो जब आप किसी फूड आइटम में चम्मच को डालेंगे तो गंदगी उसमें मिल जाएगी.