Sparkling Water पीने की होड़, सादा पानी से कैसे है अलग, यहां जानिए

4 Sep 2023

By: Aajtak.in

पानी शरीर के लिए जरूरी है यह सभी जानते हैं लेकिन कौन-सा पानी? आजकल बाजार में तरह-तरह के पानी की बोतल बिकने लगी हैं.

Sparkling water vs regular water

इन दिनों Sparkling Water ट्रेंड में है. हर कोई सादा पानी पीने के बजाए स्पार्कलिंग वॉटर पी रहा है.

Credit: Pixabay

क्या ये सादा पानी से ज्यादा हेल्दी है? या यह शरीर को ज्यादा हाइड्रेट रखता है? आखिर स्पार्कलिंग वॉटर ऐसा क्या है जो लोग इसे पीने की होड़ में हैं. साथ ही इसका नाम Sparkling क्यों है? आइए जानते हैं-

गिलास में बुलबुलों के साथ चमकता हुआ स्पार्कलिंग वॉटर दिखने में काफी अच्छा लगता है.

Credit: Pixabay

स्पार्कलिंग वॉटर असल में है सादा पानी ही बस इसमें C02 मिलाया जाता है. C02 मिलाने की वजह से इसमें बुलबुले उठते हैं.

Credit: Pixabay

आपने सोडा की बोतल में ऐसे बुलबुले उठते देखे होंगे. सोडा बनाने के लिए भी C02 मिलाया जाता है.

Credit: Pixabay

अगर आप शरीर को हाइड्रेट भी रखना चाहते हैं और सादा पानी ज्यादा या सही मात्रा में नहीं पी पाते तो स्पार्कलिंग वॉटर अच्छा है.

Credit: Pixabay

प्यास लगने पर गर्मी से बचने के लिए फिज वाली आर्टिफिशियल ड्रिंक्स या कोल्ड्रिंक पानी से अच्छा है कि आप स्पार्कलिंग वॉटर पिएं. यह आपकी पानी और सोडा दोनों की प्यास भुजा देगा.

Credit: Pixabay

आप लोकल शॉप के अलावा ऑनलाइन भी स्प्राक्लिंग वॉटर मगंवा सकते हैं.

Credit: Pixabay