अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स क्या खाते-पीते होंगे, यह जानने में सभी को दिलचस्पी होती है.
Credit: Pexels
वैसे तो स्पेस के लिए पृथ्वी से पैक्ड फूड भेजा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं स्पेस में कुकिंग और बेकिंग भी की गई है.
Credit: Nasa
साल 2019 में इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष यात्री लुका परमितानो और क्रिस्टीना कोच द्वारा कुकीज़ बेक की गईं थीं.
Credit: Pixabay
बेक करने के लिए परफेक्ट तापमान और समय पता करने के लिए पांच कुकीज़ को कई दिनों तक पकाया गया था.
Credit: Nasa
पृथ्वी पर, कुकीज़ को लगभग 150C (300F) के तापमान पर पकाने में 20 मिनट का समय लगता है.
Credit: Nasa
एस्ट्रोनॉट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुकीज़ को बेक करने में स्पेस में पृथ्वी के मुकाबले ज्यादा समय लगता है.
Credit: Pexels
एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेस में चौथी और पांचवीं कुकीज़ को 120 मिनट तक पकाया और 25 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दिया गया. इसके बावजूद यह हल्की कच्ची थी.
Credit: Nasa
दूसरी कुकी को 130 मिनट तक पकाया गया और 10 मिनट के लिए ठंडा किया गया. इस तापमान में कुकीज़ को पकाना सबसे सफल माना गया था.
Credit: Nasa
इन कुकीज़ को जीरो ग्रेविटी ओवन में बेक किया गया था.
Credit: Nasa