बनाना चाहते हैं साउथ जैसा परफेक्ट डोसा? फॉलो करें बैटर बनाने का ये सही तरीका

 24 July 2023

By: Aajtak.in

भारत का साउथ इंडियन डोसा पूरे देश-दुनिया में मशहूर है. सांभर और चटनी के साथ लोग इसका खूब लुत्फ उठाते हैं.

South Style Dosa Batter

Credit: Pexels

घर पर भी लोग ऐसे स्वाद वाला डोसा बनाने का ट्राई करते हैं लेकिन इसमें वह मजा नहीं आता. कई लोगों का डोसे का बैटर ज्यादा अच्छा नहीं बनता.

Credit: Freepik

अगर आप साउथ इंडियन स्टाइल डोसा बनाना चाहते हैं तो इसके बैटर का खास ध्यान रखें.

Credit: Freepik

चावल- 2 कप (500 ग्राम) उड़द दाल - 1/2 कप चना दाल- 2 बड़े चम्मच पोहा- 1/4 कप मेथी दाना- 1 चम्मच नमक आवश्यकतानुसार

Ingredients

Credit: Pexels

जिस कप में आपने चावल का नाप लिया है उसकी का आधा कप नापकर आपको दाल लेनी है.

इसके बाद एक बड़े बाउल में दाल, चावल, मेथी दाना डालकर 3 से 4 बार धो लें. इसके बाद 4-5 घंटे के लिए इसे पानी में भिगोकर रख दें.

Credit: Freepik

तय समय बाद मिश्रण को छानकर पानी अलग कर देंगे.

Credit: Freepik

अब एक मिक्सर जार में दाल और चावल के मिश्रण को डालकर पीस लें. इसी दौरान इसमें पोहा भी डाल देंगे.

Credit: Getty Images

पीसते वक्त इसमें आधा कप पानी मिला दें. बैटर अच्छे से बन जाए तो इसे मिक्स करके एक बड़े बाउल में निकाल लें.

Credit: Freepik

अभी बैटर में नमक ना मिलाएं. ऐसा करने पर डोसा धीरे फरमेंट होगा.

Credit: Flickr

बैटर के बाउल को अच्छी तरह ढककर किसी गरम जगह पर फरमेंट होने यानी कि फूलने के लिए रख देंगे.

Credit: Freepik

8 से 9 घंटे के बाद बैटर को चेक करें. यह अच्छे से फूल चुका होगा इसमें आपको छोटे-छोटे बबल भी नजर आएंगे.

Credit: Flickr

खमीर उठे इस बैटर से आप परफेक्ट और क्रिस्पी डोसा बना सकते हैं. जब आपको डोसा बनाना हो उससे 5 मिनट में पहले इसमें नमक मिला लें.

Credit: Flickr