29 March 2023 By: Aajtak.in

लंबे समय तक सूजी का हलवा रहेगा मुलायम, फॉलो करें ये रेसिपी

नवरात्रि में माता के प्रिय हलवे का भोग जरूर लगाया जाता है. कन्याभोज में भी कन्याओं को सूजी का हलवा परोसा जाता है.

Pic Credit: Getty

कई बार सूजी का हलवा बनने के थोड़ी देर बाद सख्त हो जाता है. सूजी के हलवे को मुलायम बनाए रखने के लिए आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें.

सूजी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आपको 250 ग्राम सूजी की जरूरत होगी. इसमें 250 ग्राम चीनी पड़ेगी.

Pic Credit: Raman Pruthi

हलवा बनाने में आप देसी घी का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको 200 ग्राम घी चाहिए.

सबसे पहले कढ़ाही में 1 चम्मच घी डालकर सूजी को हल्की आंच पर 8-10 मिनट चलाते हुए भूनें. सुनहरा होेते ही गैस बंद करके एक प्लेट में निकाल लें. 

गैस पर दूसरे पैन में चीनी और सूजी का तीन गुना पानी रख दें.

अब चीनी को पानी में घुलने तक पकाएं. इसमें इलाइची पाउडर डालकर एक उबाल तक पकने दें, उसके बाद गैस बंद कर दें.

अब इस चाशनी को भुनी हुई सूजी में आधा डालें और सूजी को चलाएं. अब बाकी बचा हुआ शुगर सीरप भी सूजी में मिला दें. इससे सूजी फूलने लगेगी. 

Pic Credit: Freepik

अब हलवे को अपने हिसाब से थोड़ा गाढ़ा करें फिर इसमेे आधा गिलास दूध डाल दें. इससे हलवा नरम बना रहता है. 2-3 मिनट पकाने के बाद आपका हलवा बन जाएगा.

Pic Credit: Getty

अपनी पसंद के हिसाब से ड्राई फ्रूट्स डालकर गर्मागम दानेदार हलवा सर्व करें.