46 साल की सोहा अली खान रोज सुबह खाती हैं 10 बादाम, प्रोटीन के लिए लेती हैं ये चीजें

26 June 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लिए भी जानी जाती हैं.

Credit: Instagram/Soha Ali Khan 

हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी डाइट को लेकर बात की है. जिसमें सोहा कहती हैं कि वो खाने के मामले में थोड़ी बोरिंग इंसान है.

Credit: Instagram/Soha Ali Khan 

सोहा कहती हैं, 'मैं हर दिन नाश्ता, लंच और डिनर में लगभग एक जैसी चीजें खाती हूं. मैं अपने नाश्ते की शुरुआत मेथी के पानी से करती हूं और उसके बाद फल खाती हूं. इसमें पपीता, तरबूजा और एक सेब होता है. इसके बाद ग्लूटेन-फ्री एवोकाडो टोस्ट चीज या जैम के साथ लेती हूं.'

Credit: Instagram/Soha Ali Khan

एक्ट्रेस कहती हैं, 'आपको अपने हर 10 पाउंड वजन पर एक बादाम खाना चाहिए. मैं हर दिन 10 बादाम खाती हूं. 10 बादाम इसलिए क्योंकि मेरा वजन लगभग 110 है.'

Credit: Freepik

सोहा अपने लंच के बारे में कहती हैं, 'मेरे लंच में कोई भी सब्जी, दाल, ब्राउन चावल, चिकन या मछली होती है.'

Credit: Freepik

वो आगे कहती है, 'रात का खाना भी लगभग दिन जैसा ही होता है. लेकिन मैं रात में सलाद या कोई पत्तेदार चीजें और तंदूरी चिकन जरूर खाती हूं.'

Credit: Freepik

एक्सपर्ट का कहना है कि फाइबर, प्रोटीन, हेल्दी फैट और पोषक तत्वों से भरपूर बादाम लंबे समय तक पेट को भरा रखता है और ब्लड शुगर को रेगुलेट करता है.

Credit: Freepik

ऐसे में यह उन लोगों के लिए बेस्ट डाइट है जो वजन कम करना चाहते हैं.

Credit: Freepik

एक्सपर्ट का कहना है वजन घटाने के लिए हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ 10 बादाम नाश्ते में लेना हेल्दी ऑप्शन है.

Credit: Freepik