विदेशी महिला ने बताई सॉफ्ट रोटी बनाने की ट्रिक, क्या आप करना चाहेंगे ट्राई?

 17 Sep 2023

By: Aajtak.in

गरमागरम सॉफ्ट और मुलायम रोटी खाने का अलग मजा है लेकिन हमेशा रोटी सॉफ्ट ही बने ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है.

Soft roti trick

सॉफ्ट रोटी बनाने के लिए लोग तरह-तरह के टिप्स अपनाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विदेशी महिला ने भी एक ट्रिक शेयर की है.

जर्मनी की इस महिला ने रोटी को मुलायम बनाने के लिए इसमें एवोकाडो का ट्विस्ट दिया है. आइए जानते हैं कैसे.

Credit: we_coffeemilkfamily

वीडियो में सबसे पहले महिला ने एक एवोकाडो को छीलकर इसका पेस्ट बना लिया है.

Credit: we_coffeemilkfamily

इसके बाद एक बाउल में सूखा आटा और एवोकाडो मिक्स करके पानी की मदद से आटा गूंथा है.

Credit: we_coffeemilkfamily

इसी आटे से एक लोई निकालकर रोटी बनाने पर वह मुलायम बनेंगी.

अगर आप सॉफ्ट रोटी बनाना चाहते हैं तो इस ट्रिक को ट्राई करके भी देख सकते हैं.

Credit: we_coffeemilkfamily