इन टिप्स को फॉलो कर घर पर बनाएं क्रीमी कलाकंद

8 March, 2022

कलाकंद एक लोकप्रिय मिठाई है, जिसे लोग घर पर बनाने का भी ट्राई करते हैं.

Pic Credit: facebook Deshi Sweets

कई लोगों की शिकायत होती है कि उनका कलाकंद जूसी, क्रीमी सॉफ्ट की जगह कड़ा बन जाता है.

Pic Credit: Getty Images

जूसी, क्रीमी स्वादिष्ट कलाकंद बनाने के लिए आप इस परफेक्ट रेसिपी और टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Pic Credit: Facebook Manjila

फुल क्रीम दूध – 1.5 लीटर, विनेगर – 2 बड़े चम्मच, चीनी – 1/2 कप, इलायची पाउडर – 1 छोटी चम्मच, थोड़े से बारीक कटे हुए मेवा

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले 1 लीटर दूध पतीले में उबालकर ठंडा कर लीजिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दूध का तापमान हल्का कम होने के बाद अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके विनेगर डालकर दूध को अच्छे से फाड़कर छेना बना लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद एक छन्ना पर सूती कपड़ा लगाकर छेना को छान लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

फिर कपड़े को मोड़कर छेना का सारा पानी अच्छे से निचोड़ लीजिए.

Pic Credit: urf7i/instagram

छेना का सारा पानी निचोड़ने के बाद इसको एक प्लेट में निकाल कर हाथ से महीन करके भरभरा कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब गैस पर कड़ाही को रखकर इसमें आधा लीटर दूध डालें और फिर दूध को तेज आंच कर बराबर चलाते हुए इसका रबड़ी बनने तक पकाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

दूध पककर जब हल्का गाढ़ा होने लगे तब इसमें चीनी को डालकर मिलाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

रबड़ी बनने के बाद अब इसमें छेना को डालकर इसे मध्यम आंच पर बराबर चलाते हुए 4 से 5 मिनट तक अच्छे से पकाएं ताकि कलाकंद बर्फी जमने लायक हो जाए.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद बर्फी में एक छोटी चम्मच इलायची पाउडर डालकर मिला लीजिए और फिर गैस को बंद करें.

Pic Credit: Facebook ok 3

फिर इसमें कलाकंद को डालकर स्पेचुला या चम्मच से हल्का हल्का दाबते हुए एक बराबर सेट कर दें और ऊपर से थोड़े से कटे हुए पिस्ता बादाम लगाएं.

Pic Credit: Home Kitchen

इसके बाद कलाकंद को 4 से 5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें ताकि यह अच्छेसे जम जाए.

Pic Credit: urf7i/instagram

कलाकंद बर्फी जमने के बाद इसे आप अपने हिसाब से चाकू से छोटे-छोटे पीस में काट लीजिए.

Pic Credit: Facebook Kolatar Mishti

कलाकंद बर्फी बनकर खाने के लिए तैयार है अब आप यह कलाकंद बर्फी के स्वाद का आनंद लें और घर आए मेहमानों को भी खिलाएं.

Pic Credit: Facebook Bikaner Sweets