fotojet 2023 04 17t153251769 sixteen nine

खाने से पहले आम को भिगोना चाहिए या नहीं? इससे बॉडी पर क्या पड़ेगा असर

AT SVG latest 1
gc6480650e 1712555024

शायद ही कोई हो जिसे आम पसंद नहीं है. भारत में तो आम बड़े चाव से खाया जाता है.

gb10b4774d 1712555030

इसमें ऐसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी बॉडी को मजबूत बनाते हैं.

g5b3c17f47 1712555024

फिलहाल,अप्रैल की शुरुआत हो गई है. मार्केट में आमों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है.

g147f39427 1712555153

हालांकि, क्या आपको पता है आम खाने का सबसे सही तरीका क्या है. 

mango 1 sixteen nine

एक्सपर्ट्स के मुताबिक आम खाने से एक घंटे पहले इसे पानी में भिगो कर रख दें. ऐसा करने से आम से फाइटिक कम होता है.

photo 1591424238566 00d60a5342b0

फायटिक एसिड पोषक रोधी तत्व है यह शरीर को आम में मिनरल्स एब्जार्ब करने से रोकता है.

photo 1591111391239 abe1458b8562

ऐसे में हमारी बॉडी में आम में मौजूद आयरन, जिंक और कैल्शियम सही तरीके से नहीं पहुंच पाता है.

photo 1628695323145 5be0b8fde365

वैसे तो आम को 1 घंटे जरूर भिगोना चाहिए. अगर वक्त कम है तो ये 25 से 30 मिनट भिगोना भी काफी होगा.

ga3df00760 1712555684

भिगोए गए आम का सेवन करने से स्किन की दिक्कतें,सिरदर्द, कब्ज और आंत संबंधित समस्याओं से छुटकार मिल सकता है.  साथ ही फायटिक ए़सिड के कम होने से शरीर को मिनरल्स अच्छे से मिलेगा और बॉडी में मजबूती आएगी.

g0a1308b64 1712555694

दरअसल,आम  मिठास और ठंडक देने वाले गुणों के लिए जाना जाता है. ऐसे में भिगोकर रखने से आम के इन गुणों में और इजाफा होता है.