chia seeds and almond 989899ITG 1745379202963

भीगे हुए बादाम या भीगी हुई चिया सीड्स, सेहत के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद?

AT SVG latest 1

23 April 2025

chia seeds87878787878787ITG 1741091773262

भिगोए हुए चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

badam8u989989898ITG 1742017058955

वहीं,  बादाम में बादाम में प्रोटीन, फाइब, विटामिन ई, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस, जिंक और आयरन जैसे कई पोषक तत्व होते हैं.

chia seeds98989889ITG 1741089735811

हार्वर्ड हेल्थ रिपोर्ट  के मुताबिक एक टेबल स्पून चिया सीड में लगभग 2 ग्राम प्रोटीन, 4 ग्राम फाइबर, 78 मिलीग्राम कैल्शियम होता है.

weight98899898899ITG 1744540499212

ऐसे में अक्सर सवाल ये उठता है कि वजन घटाने के लिए सुबह खाली पेट भीगी हुई चिया सीड्स और बादाम में से कौन सा बेहतर है.

chia seeds8788787787ITG 1741089731296

बता दें कि चिया सीड्स में हाई फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं. यह पेट को लंबे वक्त तक भरा हुआ रखता है.

g955fd6ec7 1745378723

इससे हम ओवरइटिंग से बच सकते हैं. साथ ही मेटाबॉलिज्म तेज होता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

g90e177035 1745378865

वहीं, बादाम में हेल्दी फैट और प्रोटीन होता है. यह भूख को कंट्रोल करता है और शरीर को जरूरी पोषण तत्व प्रदान करता है.

ga108533ac 1745378865

हालांकि,  बादाम में कैलोरी ज्यादा पाई जाती है. इसलिए वजन घटाना चाहते हैं तो चिया सीड का सेवन ही बेहतर है.

chia seeds8788787877887ITG 1741091771633

चिया सीड्स में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड दिमाग के फंक्शनिंग को सुधारता है लेकिन यह बादाम के मुकाबले कम असरदार है. 

gfea86db3c 1745380287

वहीं, बादाम में मौजूद विटामिन, प्रोटीन, और हेल्दी फैट ब्रेन फंक्शनिंग को बेहतर बनाते हैं और याददाश्त को तेज करने में मदद करते हैं

chia seeds87878787878787ITG 1741091773262

वहीं, अगर पाचन तंत्र की बात करें तो चिया सीड्स घुलनशील फाइबर पेट की दिक्कतों में बादाम के फाइबर से ज्यादा प्रभावी है.

g472af4fd7 1745380269

ऐसे में अगर आप वजन घटाने के लिए आप चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं और तेज दिमाग के लिए बादाम का.