23 April 2025
भिगोए हुए चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
वहीं, बादाम में बादाम में प्रोटीन, फाइब, विटामिन ई, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस, जिंक और आयरन जैसे कई पोषक तत्व होते हैं.
हार्वर्ड हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक एक टेबल स्पून चिया सीड में लगभग 2 ग्राम प्रोटीन, 4 ग्राम फाइबर, 78 मिलीग्राम कैल्शियम होता है.
ऐसे में अक्सर सवाल ये उठता है कि वजन घटाने के लिए सुबह खाली पेट भीगी हुई चिया सीड्स और बादाम में से कौन सा बेहतर है.
बता दें कि चिया सीड्स में हाई फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं. यह पेट को लंबे वक्त तक भरा हुआ रखता है.
इससे हम ओवरइटिंग से बच सकते हैं. साथ ही मेटाबॉलिज्म तेज होता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
वहीं, बादाम में हेल्दी फैट और प्रोटीन होता है. यह भूख को कंट्रोल करता है और शरीर को जरूरी पोषण तत्व प्रदान करता है.
हालांकि, बादाम में कैलोरी ज्यादा पाई जाती है. इसलिए वजन घटाना चाहते हैं तो चिया सीड का सेवन ही बेहतर है.
चिया सीड्स में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड दिमाग के फंक्शनिंग को सुधारता है लेकिन यह बादाम के मुकाबले कम असरदार है.
वहीं, बादाम में मौजूद विटामिन, प्रोटीन, और हेल्दी फैट ब्रेन फंक्शनिंग को बेहतर बनाते हैं और याददाश्त को तेज करने में मदद करते हैं
वहीं, अगर पाचन तंत्र की बात करें तो चिया सीड्स घुलनशील फाइबर पेट की दिक्कतों में बादाम के फाइबर से ज्यादा प्रभावी है.
ऐसे में अगर आप वजन घटाने के लिए आप चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं और तेज दिमाग के लिए बादाम का.