दुनिया की सबसे स्ट्रांग बीयर, ज्यादा पीली तो हो जाएगी मौत! जानें पीने की लिमिट

09 Nov 2023

अगर आप बीयर के शौकीन हैं तो आपने तरह-तरह की बीयर के नाम सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी Snake Venom बीयर का नाम सुना है?

ये बीयर दुनिया की सबसे स्ट्रांग बीयर मानी जाती है. स्नेक वेनम (SNAKE Venom) के नाम पर मत जाइए. इसमें सांप का जहर बिलकुल नहीं होता है. 

इसमें 67.5 प्रतिशत एल्कॉहल होती है. यानी इसमें व्हिस्की, रम, वोदका जैसी हार्ड ड्रिंक्स से भी ज्यादा एल्कॉहल होता है. 

इसे स्कॉटलैंड में तैयार किया जाता है. इसमें अतिरिक्त एल्कॉहल के अलावा चेरी और ऐपल का फ्लेवर मिला होता है. 

कहते हैं कि इसे बहुत ज्यादा मात्रा में पीना जानलेवा हो सकता है इसलिए इसकी बोतल पर कई तरह की चेतावनियां भी दर्ज होती हैं.

वाइन एक्सपर्ट इसे एक बार में सिर्फ 35 एमएल, वो भी शॉट गिलास में धीमे-धीमे पी जाने की सलाह दी जाती है.

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)