By Aajtak.in
24, May 2023
स्नैक्स में जल्दी से कुछ बनाना हो तो आप सूखी भेल ट्राई कर सकते हैं.
सूखी भेल का स्वाद चाय के साथ बेहद उम्दा लगता है. कमाल की बात यह है कि ये भेल 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है.
4 कटोरी कुरमुरे , 2 कटोरी नमकीन सेव, 1 बारीक कटी प्याज, 1 बारीक कटा टमाटर, बारीक कटा हरा धनिया , नमक और चाट मसाला स्वादानुसार, 1 चम्मच सरसों का तेल, आधे नींबू का रस.
सबसे पहले एक बाउल में कुरमुरे और नमकीन सेव अच्छी तरह मिला लें.
इसके बाद इसमें बारीक कटी प्याज, टमाटर, हरा धनिया, चाट मसाला डालें और थोड़ा गीलापन लाने के लिए 1 चम्मच तेल भी मिला दें.
अच्छी तरह से मिक्स करें फिर ऊपर से नींबू निचोड़कर तुरंत लुत्फ उठाएं.