मिठाइयों के ऊपर लगा चांदी का वर्क़ भी हो सकता है नकली, ऐसे करें पहचान

 31 August 2023

By: Aajtak.in

मिठाइयों को सजाने के लिए उनके ऊपर चांदी की पतली लेयर लगाई जाती है जिससे वह दिखने में आकर्षक लगती हैं.

Adulterated silver vark

Credit: Getty Images

माना जाता है कि इस चांदी के वर्क से कोई नुकसान नहीं होता बल्कि इससे मिठाई बैक्टेरिया से दूर रहती है, हालांकि, मिलावट के जमाने में कुछ भी हो सकता है.

Credit: Getty Images

जरूरी नहीं है कि आपकी मिठाई के ऊपर लगी चांदी की परत असली हो, यह मिलावटी और नकली भी हो सकती है.

Credit: Getty Images

मिठाई के ऊपर लगे चांदी के नकली वर्क़ की पहचान आप कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

चांदी की परत को मिठाई से छुटाकर ऊंगलियों पर रगड़िए अगर यह असली होगी तो आपके हाथ में कोई रंग नहीं छोड़ेगी.

वहीं, अगर हाथ पर यह चांदी के रंग की छाप छोड़ती है तो मतलब इसमें एल्यूमिनियम की मिलावट हो सकती है.

Credit: Getty Images

अगर आप घर की बनी मिठाई के लिए बाजार से चांदी की परत खरीदकर लाए हैं तो इस्तेमाल से पहले इसे थोड़ा जलाकर देखें.

Credit: Getty Images

जलाने पर अगर तुरंत इसका गोला बन जाए तो मतलब यह शुद्ध है. वहीं, नकली होने पर इसमें से भूरे या काले रंग की राख निकलेगी.

Credit: Getty Images

चांदी की परत को हाइड्रोक्लोरिक एसिड के साथ मिलाकर देखिए. अगर असली चांदी होगी तो यह सफेद निशान छोड़ेगी.

Credit: Getty Images

वहीं, अगर चांदी की परत नकली होगी तो पानी में आपको थोड़ी गंदगी नजर आएगी.

अब जब भी आप चांदी के वर्क़ की वाली मिठाई करें तो पहले असली-नकली की पहचान कर लें.

Credit: Getty Images