OMG! जूतों में शराब भरकर पीते हैं लोग? जानिए इसके पीछे की वजह

26 Nov 2023

शराब का नाम आए तो सबसे पहले दिमाग में बोतल और गिलास आता है. शराब के साथ गिलास का एक इमोशन जुड़ा हुआ है.

Alcohol in Shoes

गिलास में शराब और भी ज्यादा अच्छी और आकर्षक लगती है. व्हिस्की, वाइन, रम, वोदका सभी के अलग-अलग गिलास होते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपको गिलास की जगह कोई जूसे में शराब सर्व कर दे तो क्या होगा? क्या आप पी पाएंगे?

Credit: Getty 

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कई जगह, खुशी में या सजा के तौर पर जूते में शराब पीते हैं. आखिर ऐसा क्यों. आइए जानते हैं.

Credit: Getty

आप यकीन नहीं करेंगे कि पॉप स्टार हैरी स्टाइल्स ने भी कॉन्सर्ट के दौरान ऐसा किया है, लेकिन उन्होंने शराब की जगह जूते में पानी भरा था.

दरअसल, यह कहानी 20वीं सदी में शिकागो के एवरले क्लब में एक बार डांसर से शुरू होती है. एक शो के दौरान बार डांसर का पैर स्लिप हुआ और उसकी हील निकल गई.

Credit: Getty

उसी वक्त राजकुमार हेनरी के दल के एक सदस्य ने बार डांसर के जूते को उठाया और उसमें शैंपन भरकर पी ली.

Credit: Getty

माना जाता है कि जर्मन सेना में दूसरे सैनिक के जूते से शराब पीना प्रोत्साहित करना माना जाता था. युद्ध जीतने के बाद कई सैनिक जनरल के जूते से शराब पीते थे.

Credit: Getty

वहीं, World War 1 के दौरान, जर्मन सैनिकों ने युद्ध से पहले विजय प्राप्ति के लिए बीयर से भरे चमड़े के जूते सभी पीते हैं.

Credit: Getty

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)