शिल्पा शेट्टी की फिटनेस को देखते हुए हर कोई उनके डेली रुटीन को फॉलो करना चाहता है.
ऐसे में लोगों को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि शिल्पा शेट्टी नाश्ते में आखिर खाती क्या हैं. तो आइए जानते हैं.
पिंंकविला को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि वह सुबह नाश्ते में फलों से भरपूर मूसली खाती हैं. तो आइए जानते हैं यह किन फलों का इस्तेमाल करती हैं और इसे कैसे बनाती हैं.
1 कप दूध, आधा कप मूसली, 3-4 ब्लूबेरी, आधा सेब, 1 केला, 1 चम्मच शहद.
Ingredients
सबसे पहले बाउल में सामग्री अनुसार मूसली निकाल लीजिए.
इसके बाद इसमें सेब को ग्रेट करके डालिए और केले को काटकर इसके टुकड़े डाल दीजिए.
ऊपर से दूध और ब्लूबरी मिक्स कीजिए फिर शहद डालकर चम्मच से चला दीजिए.
आपकी शिल्पा शेट्टी स्टाइल मूसली तैयार है. नाश्ते में सेवन करें.