सावन के व्रत में पिएं ये टेस्टी फलहारी ड्रिंक, बॉडी रहेगी हाइड्रेटेड

05  July 2023

By: Aajtak.in

सावन में कई लोग व्रत रखते हैं ऐसे में गर्मियों के मौसम में शरीर को हाइड्रेटेड और ऊर्जावान रखना बेहद जरूरी है.

Jamun Drink

सावन व्रत में बाजार में मिल रहे जामुन का ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं. यह बेहद हेल्दी और टेस्टी होता है. आइए जानते हैं रेसिपी-

1 कप जामुन 2 कप ठंडा पानी 1 चुटकी काली मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच शहद 1 चुटकी सेंधा नमक 1 चम्मच नींबू का रस पुदीना (गार्निशिंग के लिए)

Ingredients

जामुन का जूस बनाने के लिए सबसे पहले ब्लेंडर में 1 कप जामुन, 1 बड़ा चम्मच शहद, 2 कप ठंडा पानी, 1 चुटकी काली मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं.

इसे तब तक पीसें जब तक कि इसका स्मूद पेस्ट न बन जाए.

जूस को गिलास में डालें और इसे पुदीने से गार्निश करके सर्व करें.