MixCollage 22 Jul 2024 04 14 PM 3806

सावन सोमवार 2024: भोले के भक्त व्रत में गलती से भी ना करें इन चीजों का सेवन

AT SVG latest 1

29 July 2024

By: Aajtak.in

cropped shiv 43

सावन का पावन महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है. आज सावन का दूसरा सोमवार है. सावन का सोमवार हमेशा से शिव भक्तों के लिए खास रहा है.

cropped lord shiva 8655030 1280 1

सावन में यूं तो शिव भक्त हर दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हैं, लेकिन सोमवार का विशेष महत्व होता है. सावन में सोमवार के दिन लोग व्रत/उपवास रखते हैं.

ge83097470 1721644754

व्रत में सभी चीजें नहीं खा सकते. ऐसे में हम आपको आज उन चीजों के बारे में बताएंगे, जो व्रत में नहीं खानी चाहिए.

gd57dadd34 1721643667

हिंदू धर्म में प्याज-लहसुन का सेवन व्रत-त्योहारों में निषेध बताया गया है. दरअसल, इन्हें राक्षसी भोजन माना जाता है. ऐसे में व्रत में इनका सेवन वर्जित है.

प्याज-लहसुन

g6bea992dd 1721643842

दाल, रवा (सूजी) और मैदा को हम लोग रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, व्रत में इन्हें खाने से परहेज करना चाहिए. ये सभी चीजें अन्न में आती हैं और व्रत में फलाहार का सेवन करना बताया गया है.

दाल, रवा और मैदा

g0981d2781 1721643925

 व्रत में बासमती चावल नहीं खाने चाहिए. इनकी जगह हम लोग समा के चावल का उपयोग कर सकते हैं.

बासमती चावल

ga276ab0c5 1721644119

अमूमन खाना बनाने के लिए हमारे घरोंं में सरसों के तेल या सोयाबीन रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, व्रत में इसमें खाना पकाना निषेध है. व्रत में देसी घी का इस्तेमाल करना चाहिए.

सरसों का तेल/ सोयाबीन का तेल

g7c26e99ec 1721644538

व्रत में बहुत सारी चीजों का सेवन नहीं किया जाता है. ऐसे में बाहर का खाना/ नॉन-वेज खाने से परहेज करना जरूरी है क्योंकि उनमें प्याज-लहसुन सभी कुछ होता है. इसके साथ ही कोल्डड्रिंक भी नहीं पीनी चाहिए. 

नॉन-वेज और कोल्डड्रिंक्स

ged6b6054b 1721644708

किसी भी व्रत या उपवास में सफेद नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. सफेद नमक के बजाय सेंधा नमक का उपयोग कर खाना बनाना चाहिए.

नमक