29 NOV 2024
By: Aajtak.in
मशहूर कॉमेडी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में गोरी मेम का किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल फैंस को दिखाती रहती हैं.
Credit: Instagram/@saumyas_world_
उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हेल्दी डिशेज का खजाना है. सौम्या ने उस पर कईं पौष्टिक रेसिपी वीडियो शेयर की हुई हैं.
Credit: Instagram/@saumyas_world_
ऐसे ही एक लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस ने सर्दियों की एक शानदार रेसिपी शेयर की. ये रेसिपी ना केवल उनकी मीठे की क्रेविंग को शांत करती है, बल्कि बहुत ज्यादा पौष्टिक भी है.
Credit: Instagram/@saumyas_world_
सौम्या की ये फेवरेट डिश शकरकंद का हलवा है. जी हां, सौम्या ने शकरकंद का हलवा बनाना सिखाया.
Credit: Instagram/@saumyas_world_
सौम्या ने उबली हुई शकरकंद को मैश करके उसे एक पैन में डाला और धीमी आंच पर ब्राउन होने तक उसे भूना. इसके बाद उन्होंने उसमें थोड़ा सा दूध डाला और पकाया.
Credit: Instagram/@saumyas_world_
थोड़ी देर पकाने के बाद एक्ट्रेस ने हलवे को और ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए उसमें केसर और ड्राई फ्रूट्स डाले.
Credit: Instagram/@saumyas_world_
सौम्या बताती हैं, "मैंने 4 साल पहले चीनी/चीनी के सभी ऑप्शंस, शहद और गुड़ खाना छोड़ दिया था. मैं सिर्फ फल, ड्राई फ्रूट्स और उनसे बनी मिठाइयां ही खाती हूं."
Credit: Instagram/@saumyas_world_
शकरकंद का हलवा न केवल सौम्या को हेल्दी लगता है, बल्कि डायटिशियंस के हिसाब से भी सर्दियों में मीठे की क्रेविंग शांत करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
Credit: Instagram/@saumyas_world_
शकरकंद को पोषण का पावरहाउस माना जाता है. इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं. इनमें बीटा-कैरोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है.
Credit: Freepik
बीटा कैरोटीन, विटामिन ए का प्रिक्यूरसर है, जो आंखों की रोशनी, स्किन हेल्थ और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है.
Credit: Freepik
एक मीडियम साइज की शकरकंद आपकी रोजाना की विटामिन ए की जरूरतों को पूरा कर सकता है. इसके अलावा, शकरकंद में विटामिन सी और विटामिन ई भी होता है.
Credit: Freepik
अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो शकरकंद आपके लिए सबसे अच्छा भोजन हो सकता है.
Credit: Freepik
फाइबर से भरपूर, शकरकंद आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास करता है और आपकी भूख को शांत करता है. ऐसे में यह वजन कम करने में भी मददगार है.
Credit: Freepik