शुगर में भी खाए जा सकते हैं ये चावल, जान लीजिए ये 5 रेसिपीज़

14 July 2023

By: Aajtak.in

डायबिटीज से ग्रस्त रोगियों को चावल खाने की मनाही होती है. इससे शुगर लेवल बढ़ने का खतरा बना रहता है.

Samak rice recipes

Credit: Getty Images

ऐसे में आप अपना मन ना मारें क्योंकि सादे चावल की जगह आप समा के चावल को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

इनमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) 50 से कम होता है यानी कि इसके सेवन से शुगर लेवल पर कोई असर नहीं पड़ता.

Credit: Twitter

सब्जियों, मसाले और आलू के साथ आप समा के चावल की खिचड़ी बनाकर खा सकते हैं. इसका सेवन व्रत में भी किया जाता है.

Credit: Instagram

मीठे में आप समा के चावल की खीर बना सकते हैं लेकिन याद रहे इसमें चीनी की जगह शुगर फ्री का इस्तेमाल करें.

Credit: Twitter

स्नैक्स में आप समा के चावल के वड़े तैयार करके दही और चटनी के साथ खा सकते हैं.

समा के चावल के आटे की सॉफ्ट पूरियां भी तैयार की जाती हैं.

Credit: Pexels

समा के चावल को पीसकर इसके आटे से पतला बैटर बनाकर लोग डोसा भी बनाते हैं.