30 March 2023 By: Aajtak.in

घर पर बना लेंगे 'सचमुच' आइसक्रीम, ये है सही तरीका

बाजार में मिलने वाली सचमुच आम वाली आइस्क्रीम का स्वाद एकदम आम जैसा लगता है. 

इस सचमुच आम आइसक्रीम को आप घर में भी आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

Pic Credit: Getty Images

4 मीठे और नारंगी रंग के आम, 750 मिली दूध, आधा कप चीनी, आइसक्रीम मोल्ड्स.

Pic Credit: Getty Images

सामग्री

सबसे पहले 4 आम को छीलकर उनका गूदा कटोरे में निकाल लें. अब इसे दबा-दबा के छन्नी से छान लें.

Pic Credit: Getty Images

अब तैयार पल्प में चीनी ऐड करके साइड में रख दें.

Pic Credit: Getty Images

अब दूध में मिल्कमेड ऐड करें. अच्छे से मिक्स कर लें फिर इसे ठंडा होने रख दें.

Pic Credit: Getty Images

ठंडा होने के बाद इसमें आम का पल्प डालें फिर करीबन 10-15 मिनट के लिए ब्लेंडर से फेंटें.

Pic Credit: Getty Images

अब पूरे मिश्रण को आइसक्रीम मोल्ड्स में या फिर आप चाहें तो कटोरी में डालकर सेट होने रख दे फ्रीजर में.

Pic Credit: Getty Images

जब सेट हो जाए तो मोल्ड से आराम से आइस्क्रीम बाहर निकालें.

Pic Credit: Getty Images

ठंडी-ठंडी स्वादिष्ट सचमुच आम का मजा लें.

Pic Credit: Getty Images