चिपचिपा हो जाता है साबूदाना? खिला-खिला बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

07 July 2023

By: Aajtak.in

व्रत में साबूदाने का सेवन किया जाता है. इससे खिचड़ी, खीर, वड़ा आदि कई चीजें बनाकर खाई जाती हैं.

Sabudana Cooking Tips

Credit: Unsplash

साबूदाना में ज्यादा मात्रा में स्टार्च पाया जाता है जिस कारण यह पकते वक्त चिपकने लगता है. ऐसे में स्टार्च हटाने के लिए साबूदाना तैयार करने से पहले 3-4 बार अच्छे से धो लें और फिर सुखाने के बाद बनाएं.

कई बार साबूदाना ज्यादा गलने से भी तैयार की हुई चीज काफी लिसलिसी बन जाती है. इसीलिए साबूदाना भिगोते वक्त पानी की मात्रा का खास ध्यान रखें.

Credit: Getty Images

अगर आप 1 कप साबूदाना ले रहे हैं तो पानी आधा कप डालें.

Credit: Facebook

साबूदाना को कम पानी में पकाएं और अगर वह सही से ना गला हो तो एक साथ पानी डालने की बजाए पानी का छिंटा दें और हल्की आंच पर पकाएं.

Credit:Brewed

अगर आप साबूदाने की खिचड़ी बना रहे हैं तो गर्म तेल में मसाले सब्जियां डालने के बाद अंत में ही साबूदाना डालें.

Credit: Getty Images

खिचड़ी में साबूदाना डालने के बाद उसे लगातार चलाते रहें ताकि वो चिपके नहीं.

Credit: Unsplash

साबूदाना की खिचड़ी को खिलाखिला बनाने के लिए उसमें नींबू का रस निचोड़ दे.

Credit: Unsplash