क्या आप भी सर्दियों में रम पीते हैं? जानें इसके बारे में दिलचस्प बातें

21 Oct 2023

अगर आप सर्दियों में रम पीते हैं तो इसके बारे में दिलचस्प बातें जानकर आपको हैरानी होगी.

Rum Facts

शुरुआती दौर में शराब का इस्तेमाल दवाइयों में किया जाता था लेकिन रम ऐसी पहली शराब थी जो सीधा सेवन के लिए बनाई गई थी, इसका मेडिसिन से कोई लेना देना नहीं था.

रम अस्तित्व में आने वाली पहली ब्रांडेड स्पिरिट है. पहली बार रम 1620 के दशक में कैरिबियन में बनाई गई थी.

रम के जरिए लोग ट्रेडिंग यानी समान की लेन देन भी किया करते थे. इतिहासकारों के अनुसार, 18वीं शताब्दी में नाविक पैसे की जगह पर रम दिया करते थे.

'Suriname’s Mariënburg rum' रम को दुनिया की सबसे मजबूत, व्यावसायिक रम माना जाता है. रम बनाने वाली कंपनी भी इनकी सीक्रेट रेसिपी के बारे में जानना चाहते हैं.

1800 के दशक में महिलाएं बालों को पोषण देने के लिए रम से सिर धोया करती थीं क्योंकि यह बालों के झड़ने से रोकने में कारगर है. साथ ही इससे बाल घने और मोटे भी होते हैं.

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)