सर्दियों के मौसम की आहट के साथ ही शराब प्रेमियों के बीच रम की चर्चा भी शुरू हो गई है.
कड़ाके की ठंड में बहुत सारे शराब प्रेमी सलाह देते नजर आएंगे कि यह रम पीने का बिल्कुल मुफीद मौसम है.
Credit: oldmonkrum
ऐसे लोग दावा करते हैं कि जाड़ों में रम पीने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है. वहीं, गर्मियों में इससे दूरी बनानी चाहिए क्योंकि ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है.
आइए जानते हैं क्या है इस दावे की सच्चाई.
वाइन इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट बताते हैं कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं कि गर्मियों में रम नहीं पी जा सकती.
इस बात को साबित करने के लिए एक बेहद दिलचस्प तथ्य का जानना जरूरी है. रम पहली बार कैरेबियन द्वीप वेस्टइंडीज में तैयार की गई थी.
वेस्टइंडीज के अलावा बेहद गर्म आबोहवा वाले दूसरे देशों जैसे क्यूबा, जमैका, भारत समेत कई एशियाई देशों में रम पूरे साल पी जाती है.
अगर इसे गर्मियों में पीने से कोई दिक्कत होती तो वेस्टइंडीज जैसे गर्म देश में यह इतनी मशहूर न होती.
कुछ स्वयंभू जानकारों ने रम की तासीर गर्म बताते हुए इसे गर्मियों में पीने से नुकसान बताया है. हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)