31st Dec 2022   By: aajtak.in

रम सिर्फ जाड़ों में पीने के लिए? जानें क्या है इस दावे की सच्चाई 

शराब पीने-पिलाने को लेकर कई तरह के दावे और मिथक हैं, जिन्हें लोग सच्चाई मान बैठते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कड़ाके की ठंड है और बहुत सारे शराब प्रेमी सलाह देते नजर आएंगे कि यह रम पीने का बिल्कुल मुफीद मौसम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जाड़े में रम पीनी चाहिए, इस दावे की क्या हकीकत है? वाइन एक्सपर्ट्स की इस बारे में क्या राय है? आइए जानते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भारत में रम मुख्यत: दो प्रकार की मिलती हैं. एक वाइट रम और दूसरा डार्क रम. रम तैयार करने के लिए शीरे का इस्तेमाल होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस शीरे में काफी कैलोरीज होती हैं. डार्क रम तैयार करते वक्त इसमें अलग से और शीरा मिलाकर प्रॉसेस किया जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसा रम को खास गहरा रंग और फ्लेवर देने के लिए किया जाता है. इस अतिरिक्त शीरे की वजह से ही डार्क रम में एक्स्ट्रा कैलोरी होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस एक्स्ट्रा कैलोरीज की वजह से रम सर्दियों के मौसम में पीने पर गर्माहट महसूस होती है. गर्मियों में न पीने की सलाह में कितना दम है, ये जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here