बेलन साफ करने के 4 तरीके करें नोट, हमेशा रहेगा चमकदार और चिकना

05 Oct 2023

बेलन की मदद से रोटी, पराठे, पूरी, पापड़ आदि चीजें तैयार की जाती हैं. लोई बेलने के लिए इसका इस्तेमाल रसोई में रोजाना किया जाता है.

Credit:  Getty Images

तवे, चिमटे और बाकी बर्तनों को तो हम अच्छी तरह साफ कर देते हैं लेकिन बेलन साफ करने पर ज्यादा गौर नहीं करते.

Credit:  Getty Images

अगर बेलन को अच्छे और सही तरीके से साफ किया जाए तो यह कुछ दिन में ही चिकनापन और चमक खो देता है.

Credit:  Getty Images

आइए जानते हैं बेलन की सफाई कैसे करनी चाहिए.

Credit:  Getty Images

बेलन को साफ करने के लिए पहले एक भगोने में पानी गरम करें और इसमें बेलन को भिगोकर रख दें.

Credit:  Getty Images

पानी में भिगोने से इसपर लगी हुई सामग्री हट जाएगी. तय समय बाद बेलन को पानी से निकालें और फिर तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ दें.

Credit:  Getty Images

सूखे कपड़े से पोंछने के बाद बेलन को तुरंत धूप दिखा दें. याद रखें कि आपको गीला बेलन नहीं रखना है.

Credit:  Getty Images

आप गर्म पानी में हल्का सा विनेगर मिलाकर भी बेलन की सफाई कर सकते हैं.

Credit:  Getty Images

विनेगर नहीं है तो गरम पानी में 1 नींबू निचोड़िए और बेलन को इसमें भिगो दीजिए. बेलन अच्छी तरह चमक जाएगा.

Credit:  Getty Images