पीने लायक है आपके RO का पानी? ऐसे करें पहचान
By Aajtak.in
March 14, 2023
साफ और शुद्ध पानी पीने के लिए घरों में RO Water Purifier लगाना अब एक आम बात है.
RO भी कुछ समय बाद खराब पानी देने लगता है ऐसे में बीच-बीच में इसको चेक करते रहें. आइए जानते हैं RO के पानी की शुद्धता को कैसे पहचाना जाए.
पानी की शुद्धता को Total dissolved solids (TDS) में मापते हैं. इससे पता चलता है कि पानी पीने लायक है या नहीं.
RO के पानी की शुद्धता पहचानने के लिए आप बाजार से TDS मीटर खरीदकर ले आएं. इसे पानी में डुबोकर चेक करें.
आरओ बनाने वाली कंपनी केंट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर टीडीएस 50 से कम है तो इस पानी को पीने से बचें.
अगर आप सीवेज या औद्योगिक इलाके में रहते हैं और आपके RO के पानी का टीडीएस 50-150 के बीच आए तो यह पीने के योग्य है.
दिल के मरीजों के RO के पानी का टीडीएस 150 से 250 के बीच होना चाहिए.
अगर आपके RO का पानी 50 से कम और 500 से ऊपर आ रहा है तो ऐसे पानी को फेंकना ही बेहतर रहेगा.
ये भी देखें
खाली पेट इस हरे पत्ते को खाने से वजन हो सकता है कम, कब्ज भी होगी ठीक
ऐसे लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए खरबूजा, फायदे की जगह होगा नुकसान
बिना खाए ही पता चल जाएगा खीरा कड़वा है कि नहीं? बस करने होंगे ये ट्रिक्स फॉलो
तपती गर्मी में लू से बचाएंगे ये 4 फल, आज ही डाइट में कर लें शामिल