तांबे के बर्तन में रखे पानी में मिनरल्स बरकरार रहते है. ऐसे में हेल्थ कॉन्सियो लोग पानी पीने के लिए तांबे की बोतल या जग का इस्तेमाल करते हैं
Credit: Getty Images
लेकिन क्या आप जानते हैं तांबे के बर्तन में पानी पीने का सही तरीका क्या है? अगर आप इस बर्तन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सही तरीका जरूर जानें.
Credit: Getty Images
सबसे पहले तो याद रखें कि आपका बर्तन शुद्ध तांबे का होना चाहिए. बाजार में आजकल मिलावटी बर्तन मिल रहे हैं. ऐसे में दुकानदार से पूछकर चेक करके लें.
Credit: Getty Images
तांबे के बर्तन तो नींबू और पानी से साफ करें. अगर आपका बर्तन काला पड़ता जा रहा है तो इसकी सफाई रोजाना अच्छी तरह करें.
Credit: Getty Images
तांबे के बर्तन में कभी भी साबुन डालकर न छोड़े. ऐसा करने पर बर्तन साबुन सोख लेगा जिससे स्वाद तो बिगड़ेगा ही साथ ही सेहत पर भी बुरा असर पड़ेगा.
Credit: Getty Images
रात को सोने से पहले तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख दें फिर सुबह इसके पानी का सेवन करें.
Credit: Getty Images
तांबे के बर्तन में रखे पानी से खाना न बनाए. इससे स्वाद में अंतर आ सकता है.
Credit: Getty Images