सब्जी बनाते वक्त कई बार तेल ज्यादा पड़ जाता है जिस कारण वह बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती है.
Credit: Freepik
ज्यादा ऑयली खाने से कई लोग परहेज करते हैं. ऐसे में बेहतर है कि आप सब्जी में मौजूद एक्सट्रा तेल को निकाल दें.
Credit: Freepik
अधिकतर लोग सोचते हैं कि सब्जी से तेल निकालना नामुमकिन है. लेकिन असल में एक हैक है जिससे सब्जी में से तेल आसानी से बाहर आ सकता है वो भी बिना मसाला निकाले. आइए जानते हैं-
सब्जी से तेल निकालने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बर्फ की मदद से सब्जी का तेल चुटकियों में निकाल देता है.
Credit: RJ Umar
इसके लिए सबसे पहले बर्फ का एक बड़ा टुकड़ा लीजिए और तेल में थोड़ा सा डुबोइए.
इससे तेल की परत बर्फ पर जम जाएगी फिर आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं.