आटे के आस-पास नहीं भटकेंगे कीड़े, बस डिब्बे में यह एक पत्ता डालकर लगा दें ढक्कन

05 Nov 2023

मौसम बदलते ही आटे में कीड़े लगना शुरू हो जाते हैं. धीरे-धीरे आटा सीलना शुरू होता है. उसके बाद घुन और सफेद कीड़े नजर आने लगते हैं.

flour storage tips

ऐसे आटे को तुरंत फेंक देना चाहिए नहीं तो आपकी सेहत खराब हो सकती है. अगर आप आटे को लम्बे समय तक ताजा और फ्रेश रखना चाहते हैं तो इसे सही तरह से स्टोर करें.

आटे को कीड़ों से बचाने के लिए बस एक पत्ता आपका काम कर देगा.

इसके लिए आटे के डिब्बे को सबसे पहले साफ करके अच्छी तरह सुखा लें. याद रहे इसमें जरा भी नमी नहीं रहनी चाहिए.

अब इसके डिब्बे में थोड़ा आटा डालें फिर तेज पत्ता डाल दें. इसके बाद बाकी का सारा आटा डालकर ढक्कन बंद कर दें.

तेज पत्ता नमी सोखने के साथ-साथ कीड़े-मेकोड़ों को कोसों दूर रखेगा.