चीनी में अक्सर चीटियां लग जाती हैं जिसके बाद हम अक्सर चीनी को फेंक देते हैं.
कुछ टिप्स अपनाकर आप चीनी को फेंकने के बजाय उससे चीटियों को दूर भगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
चीनी से चीटियों को दूर भगाने के लिए सबसे पहले चीनी के डिब्बे से बाहर निकालकर एक थाली में रख लें.
अब थाली में रखी चीनी को धूप में रख दें इससे चीटियां तुरंत दूर भाग जाएंगी.
अगर आप चीनी के डिब्बे में लौंग रख देंगे तो चीटियां दूर भाग जाएंगी.
हालांकि चीनी को डिब्बे में भरने से पहले ही उसमें 3-4 लौंग डाल दें इससे चीटियां लगेंगी ही नहीं.
चीनी को हमेशा एयर टाइट डिब्बे में भरकर रखें. अगर आप चीनी को खुला छोड़ देगें तो तुरंत चीटियां लग जाएंगी.