महामारी के इस दौर में खुद के सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो गया है.
अक्सर सर्दी-जुकाम होने पर ज्यादातर लोग काढ़ा बनाकर पीते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां हम काढ़ा बनाने की रेसिपी बत रहे हैं, जिसे पीने से सर्दी-जुकाम दूर हो जाएगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा ये आपकी इम्यूनिटी बढ़ाकर शरीर को वायरल इंफेक्शन से भी दूर रखेगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramमीडियम आंच पर केतली में पानी डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
Pic Credit: imouniroy Instagramपानी के गम होने पर इसमें तेज पत्ता और दरदरे पिसे हुए मसाले डाल दें.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस बीच इसमें गुड़ डाल दें और धीमी आंच पर 5 मिनट तक इसे पकाएं.
Pic Credit: imouniroy Instagramतय समय के बाद आंच बंद कर काढ़ा को कप में छान लें.
Pic Credit: imouniroy Instagramतैयार है इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा.
Pic Credit: imouniroy Instagramimmunity booster kadha