ब्रेड रोल को पॉपुलर स्नैक्स ऑप्शन में शामिल किया जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramबच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी इसे खाना बेहद पसंद करते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां हम आपको 10 मिनट के अंदर क्रिस्पी ब्रेड रोल बनाने की विधि बता रहे हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramकुछ आलू उबाल कर मैश कर लें, उन्हें स्मूद पेस्ट में न बदलें.
Pic Credit: imouniroy Instagramहरी मिर्च, अदरक, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, चिली फ्लेक्स और चाट मसाला डालें.
नमक और प्याज़ डालकर सभी चीजों को एक साथ मिला लें.
Pic Credit: imouniroy Instagramअब आलू के मिक्सचर से छोटी छोटी लोइयां बना लें. इससे ब्रेड में आलू स्टफ हो जाएगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramब्रेड स्लाइस लें और किनारों को काट लें.अब ब्रेड को पानी में थोड़ा सा डुबोएं और पानी को पूरी तरह से निचोड़ लें.
Pic Credit: imouniroy Instagramआलू की स्टफिंग डालकर रोल करें. फिर रोल को पंखे के नीचे सूखने दें.
Pic Credit: imouniroy Instagramलास्ट में जब आप चाहें तब इसे फ्राई या 180 डिग्री सेल्सियस पहले से गरम ओवन में बेक करें.
Pic Credit: imouniroy Instagram