बाजार से पेटीज़ खरीदने के बजाए आप इसके रेडीमेड पफ से घर में आसानी से मनचाही फिलिंग की पेटीज़ बना सकते हैं.
Credit: Freepik
इसके लिए आपको पफ का पैकेट बाजार से खरीदकर लाना होगा. इसके बाद घर पर फिलिंग और बेक करके आप टेस्टी पेटीज़ बना सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-
Credit: Freepik
1 रेडीमेड पफ पेस्ट्री, 1 टेबल स्पून पिज्जा सॉस, लाल-पीली शिमला मिर्च, हैलेपीनो मोज़रैला चीज़.
पफ पेटीज़ को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक रेडमेड पफ पेस्ट्री को लेना है. इसके बाद रेडी मेड पफ पेस्ट्री पर 1 टेबल स्पून पिज्जा सॉस को लगाएं.
Credit: Freepik
सॉस लगाने के बाद इसपर कटी हुई लाल-पीली शिमला मिर्च और हैलेपीनो को डाल लें. इसके बाद इसमें मोज़रैला चीज़ के टुकड़ों को इसमें डालें.
इसके बाद आप रेडीमेड पफ को पेटीज़ की शैप में फॉल्ड कर लें. अब एक फॉक से इसके किनारों पर लाइन वाला डिजाइन बना लीजिए. ध्यान दें कि इसे अच्छे से बंद करना है.
तेल से हल्का ग्रीस करने के बाद इसे ऑवन में करीब 10 से 20 मिनट के लिए बेक कर लें. गर्मागरम स्वादिष्ट पफ पेटीज़ बन के तैयार है. अपनी मनपसंद सॉस के साथ इसका लुत्फ उठाएं.
Credit: Freepik