इस तरह बनाएंगे कच्चे आम की चटनी तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे सभी

11 Aug 2023

By: Aajtak.in

कच्चे आम की खट्टी-मीठी चटनी थाली का स्वाद बढ़ा देती है. चाहे आप इसे पकौड़े के साथ खाएं या चावल के साथ, स्वाद चखकर ही मजा आ जाता है.

Raw Mango Chutney

आज हम आपके लिए कच्चे आम की टेस्टी चटनी की रेसिपी लेकर आए हैं. आइए इस टेस्टी चटनी को बनाना का तरीका देखते हैं-

2 कच्चे आम 3 लहसुन की कली 2 हरी मिर्च 2 चम्मच धनिया पत्ती स्वादानुसार नमक आधा कप पानी

Ingredients

सबसे पहले कच्चे आम को धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें. लहसुन छील लें और धनिया पत्ती धोकर तोड़ लें.

इसके बाद मिक्सर जार में आम, पुदीना, धनिया, लहसुन, नमक और पानी डालकर पेस्ट बना लें.

आपकी टेस्टी चटनी तैयार है. सर्व करें.