दिखने में ताजा लेकिन क्या वाकई फ्रेश है आपका चिकन? यूं लगाएं पता

2 July  2023

By: Aajtak.in

रॉ चिकन खरीदकर कई लोग इसे घर में पकाना पसंद करते हैं.

Chicken Buying Tips

अगर आप बाहर से चिकन खरीदकर ला रहे हैं तो यह जरूर चेक कर लें कि वह फ्रेश है या नहीं. आइए जानते हैं-

चिकन खरीदने से पहले उसे पास से सूंघकर देखें अगर वह खराब होगा तो उसमें से अजीब सी स्मेल आएगी.

जब चिकन खराब हो जाता है तो उसमें  बहुत तेज, खट्टी, सड़ी हुई स्मेल आती है. आपको पता होगा कि फ्रेश चिकन की लाइट स्मेल होती है.

खराब चिकन का रंग भी बदल जाता है. चिकन फ्रेश नहीं होगा तो रंग हल्का पीला नजर आएगा.

अगर चिकन खराब हो चुका होगा तो ध्यान से देखने पर उसमें फफूंदी नजर आएगी. यह जरूर चेक कर लें.

कई बार चिकन को पकाने पर भी पता चलता है कि वह फ्रेश है नहीं. अगर चखने में वह बिल्कुल रबड़ जैसा लगे तो इसे ना खाएं.