स्नैक्स के लिए बेस्ट हैं केले के पकोड़े, ऐसे बनाकर करें स्टोर

8 March, 2022

केले के चिप्स तो आपने कई बार बनाए और खाए होंगे लेकिन अब ट्राई कीजिए केले के टेस्टी पकौड़े.

Pic Credit: urf7i/instagram

अच्छी बात ये है कि इन्हें बनाकर स्टोर भी किया जा सकता है. ऐसे में फेस्टिव सीजन में आप केले के पकोड़े बना रख सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

आइए जानते हैं केले के पकोड़े बनाने की पूरी विधि

Pic Credit: Pixabay

सामग्री

कच्चे केले- 4, कॉर्न फ्लोर- आधी कटोरी, नमक- स्वादानुसार, मिर्च- स्वादानुसार, पिसा गर्म मसाला- 1 चम्मच, अमचूर पाउडर- 1 चम्मच, पकोड़ो को तलने के लिए

Pic Credit: urf7i/instagram

पकोड़े बनाने की विधि:

कच्चे केले के टुकड़ों में काट लें. ध्यान रखें केले के टुकड़ों को चिप्स से थोड़ा मोटा काटना है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक बाउल में कॉर्न फ्लोर, नमक और मिर्च को अच्छे से मिला लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब केलों को छोटे-छोटे कटे हुए टुकड़ों को डालकर मिलाएं.

Pic Credit: Pixabay

केले के टुकड़ों पर अगर कॉर्न फ्लोर सही से चिपक नहीं रहा तो थोड़ा सा पानी मिला लें.

Pic Credit: Pixabay

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और हल्की आंच पर केले के पकोड़े सुनहरा होने तक तल लें.

Pic Credit: Facebook- The Yummy Affair

ठंडा होने पर अमचूर पाउडर और गर्म मसाला मिलाएं.

Pic Credit: Facebook- The Yummy Affair

आप इन्हें एयर टाइट बॉक्स या कांच के जार में स्टोर कर सकते हैं.

Pic Credit: Facebook- Bhuva Nasundari