21st March, 2023 By: Aajtak.in

कच्चे केले से बना सकते हैं ये स्वादिष्ट फूड आइटम, देखें रेसिपी

कच्चे केले की अधिकतर हम सब्जी बनाकर खाते हैं लेकिन इससे आप और भी कई स्वादिष्ट आइटम बनाकर खा सकते हैं.

कच्चे केले को डाइट में शामिल करने से आपके शरीर को कई फायदे होंगे. यह पोटैशियम का खजाना होता है जो इम्यून सिस्टम को तो मजबूत बनाता है ही साथ ही ये शरीर को दिनभर एक्टि‍व भी बनाए रखता है.

व्रत में भी आप कच्चे केले का सेवन कर सकते हैं. केले और राजगिरे के आटे से बनाई गई पूरी का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. रेसिपी के लिए नीचे क्लिक करें.

Click Here

कच्चे केले की टिक्की का स्वाद भी कम नहीं है और इसे बनाना भी बहुत आसान है. इसका सेवन व्रत में भी किया जा सकता है.

Click Here

अगर आपको कच्चे केले की सब्जी का स्वाद पसंद नहीं आता को एक बार इस रेसिपी से जरूर ट्राई. चटपटा और मजेदार स्वाद आपको खूब पसंद आएगा.

Click Here

प्याज, हर मिर्च, आलू या गोभी के अलावा आप कच्चे केले के पकौड़े भी बनाकर सकते हैं.

Click Here

व्रत में फलहारी केले के चिप्स का सेवन किया जाता है. लोग इसे शाम की चाट के साथ स्नैक्स के तौर पर भी लेना पसंद करते हैं. 

Click Here

बैंगन या आलू के अलावा आप कच्चे केले के चोखे को थाली में शामिल कर सकते हैं.

Click Here