कच्चे केले की अधिकतर हम सब्जी बनाकर खाते हैं लेकिन इससे आप और भी कई स्वादिष्ट आइटम बनाकर खा सकते हैं.
कच्चे केले को डाइट में शामिल करने से आपके शरीर को कई फायदे होंगे. यह पोटैशियम का खजाना होता है जो इम्यून सिस्टम को तो मजबूत बनाता है ही साथ ही ये शरीर को दिनभर एक्टिव भी बनाए रखता है.
व्रत में भी आप कच्चे केले का सेवन कर सकते हैं. केले और राजगिरे के आटे से बनाई गई पूरी का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. रेसिपी के लिए नीचे क्लिक करें.
कच्चे केले की टिक्की का स्वाद भी कम नहीं है और इसे बनाना भी बहुत आसान है. इसका सेवन व्रत में भी किया जा सकता है.
अगर आपको कच्चे केले की सब्जी का स्वाद पसंद नहीं आता को एक बार इस रेसिपी से जरूर ट्राई. चटपटा और मजेदार स्वाद आपको खूब पसंद आएगा.
प्याज, हर मिर्च, आलू या गोभी के अलावा आप कच्चे केले के पकौड़े भी बनाकर सकते हैं.
व्रत में फलहारी केले के चिप्स का सेवन किया जाता है. लोग इसे शाम की चाट के साथ स्नैक्स के तौर पर भी लेना पसंद करते हैं.
बैंगन या आलू के अलावा आप कच्चे केले के चोखे को थाली में शामिल कर सकते हैं.