रकुल प्रीत की तरह चाहिए फिट और टोन्ड बॉडी, तो डाइट में शामिल करें इन 4 सब्जियों को

21 Aug. 2025

Photo: Rakul Preet singh/ Instagram & AI

जब भी प्रोटीन की बात आती है तो लोगों का ध्यान चिकन, अंडे, पनीर या प्रोटीन पाउडर जैसी चीजों पर जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके रोजाना की सब्जियों में भी अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है?

Photo: Rakul Preet singh/ Instagram 

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एक पॉडकास्ट में अपनी डेली डाइट को लेकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि प्रोटीन सिर्फ नॉन-वेज या दालों में ही नहीं, बल्कि कई सब्जियों में भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है.

Photo: Rakul Preet singh/ Instagram

रकुल कहती हैं कि एडामे (हरी सोयाबीन), मेथी, शतावरी और ब्रोकली जैसी सब्जियों में भी हाई प्रोटीन होता है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका पता ही नहीं होता.

Photo: Rakul Preet singh/ Instagram

इस बारे में न्यूट्रिशनिस्ट अश्लेषा जोशी कहती हैं कि हां, एडामे, मेथी, ऐस्पैरेगस और ब्रोकोली जैसी सब्जियों में भी प्रोटीन होता है जो बैलेंस्ड डाइट में प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने में मदद कर सकता है.

Photo: AI generated

'एडामे और ऐस्पैरेगस में प्रोटीन ज्यादा होता है, जबकि मेथी और ब्रोकोली में थोड़ी मात्रा में प्रोटीन मिलता है, लेकिन इनमें विटामिन, मिनरल्स और फाइबर भी भरपूर होते हैं.'

Photo: AI generated

'भारतीय डाइट में जब इन सब्जियों को बाकी खाने के साथ लिया जाता है तो ये प्रोटीन के अच्छे सपोर्टिव सोर्स बन जाते हैं.'

Photo: AI generated

लेकिन अश्लेषा जोशी का यह भी कहना है कि ब्रोकोली और मेथी जैसी सब्जियों में प्रोटीन तो होता है, पर इसमें प्रोटीन उतना नहीं होता जितना दूसरे प्लांट-बेस्ड प्रोटीन में होता है.

Photo: AI generated

सब्जियों में  सिर्फ एडामे एक एक्सेप्शन है क्योंकि यह सोया से आता है और इसका प्रोटीन दूसरे प्लांट-बेस्ड सोर्सेस की तरह क्वालिटी वाला होता है.

Photo: AI generated

ऐसे में आप प्रोटीन के लिए सिर्फ मेथी या ब्रोकली जैसी सब्जियों पर डिपेंड नहीं हो सकते. आप इन्हें दालों, साबुत अनाज, ड्राई फ्रूट्स और सीड्स के साथ अपने बैलेंस्ड डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

Photo: AI generated