दिल्ली में यहां मिलते हैं सबसे स्वादिष्ट-सॉफ्ट कबाब, जरूर करें ट्राई

08 July 2023

By: Aajtak.in

कबाब खाने के शौकीन सॉफ्ट और स्वादिष्ट कबाब की तलाश में रहते हैं. ऐसे हम आपके लिए दिल्ली की सबसे मशहूर दुकान का पता लेकर आए हैं.

Delhi Best Kebab Shop

Credit: Freepik

पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के पास कुरैशी के कबाब अपने मुलायम और लाजवाब स्वाद कबाब के लिए जाने जाते हैं.

वीकेंड पर आप यहां जाने का प्लान कर सकते हैं. कबाब के अलावा यहां आपको और भी कई नॉनवेज डिशेज़ मिल जाएंगी.

Credit: Pixabay

वॉयलेट लाइन मेट्रो से जामा मस्जिद स्टेशन पर उतरकर गेट नंबर 1 से बाहर निकलकर थोड़ी ही दूर चलने पर कुरैशी कबाब कॉर्नर दिख जाएगा.

बता दें कि यह दुकान दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक खुलती है. कमाल की बात यह है कि यह दुकान आपको पूरे हफ्ते खुली नजर आएगी.