घर में नहीं है RO? पानी को प्यूरीफाई करने के लिए अपनाएं ये तरीके

 02 August 2023

By: Aajtak.in

आजकल हर कोई पानी को प्यूरीफाई करने पीना प्रिफर करता है क्योंकि गंदे पानी का सेवन शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है.

Purify water without RO

Credit: Pixabay

पानी को शुद्ध करने के लिए लोग घर में 'Water Purifier' लगाते हैं. अगर आपके पास प्यूरीफायर नहीं है तो कोई बात नहीं.

Credit: Credit name

आप कुछ टिप्स अपनाकर बिना प्यूरीफायर के भी पानी को प्यूरीफाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Credit: Pixabay

सबसे पहले तो यह जान लें कि आपको पानी को तांबे के बर्तन या घड़े में ही स्टोर करना है.

Credit: Getty Images

तांबे के बर्तन में पानी रखने से धातु के गुण भी पानी में आ जाते हैं, साथ ही पानी के गुण भी इसमें बने रहते हैं.

मटके में पानी रखने से पानी में कुछ अतिरिक्त तत्व शामिल होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं, जैसे कि सिलिका, आयरन और कैल्शियम.

पानी को घड़े या तांबे में रखने से पहले इसे थोड़ी देर उबाल लें. पानी को उबालने से उसमें मौजूद कीटाणु मर जाते है.

Credit: Pixabay

पानी को उबलाने के बाद कॉटन के कपड़े से छानकर ठंडा करें फिर बर्तन में डालकर ढककर स्टोर करें.

Credit: Pixabay