खट्टी मीठी पल्र्स टॉफी टेस्टी लगती है खासकर इस टॉफी को बच्चे बहुत पसंद करते हैं.
Credit: delhifoodwalks
अगर आप भी इस टॉफी का स्वाद लेना पसंद करते हैं तो इससे बना टेस्टी मोहितो जरूर ट्राई करें. इसे बनाना बहुत आसान है और आपको एकदम रिफ्रेश कर देता है.
Credit: Amazon
1 गिलास मोहितो बनाने के लिए आपको 6-7 टॉफी की जरूरत होगी.
Credit: Amazon
सबसे पहले टॉफी को कूटनदान में डालकर अच्छी तरह कूट लें.
Credit: Getty Images
इसके बाद एक प्लेट में 1 चम्मच लाल मिर्च और 1 चम्मच नमक डालकर मिक्स करें.
Credit: Getty Images
गिलास के किनारों पर नींबू रगड़े फिर इसे उल्टा करके मसाले वाली प्लेट के ऊपर रख दें ताकि मसाला गिलास के किनारों पर लग जाए.
Credit: Getty Images
इसके बाद गिलास को सीधा करें फिर इसमें नींबू की 2-3 पतली स्लाइस काटकर डालें. फिर इसमें टॉफी का मसाला डालकर मिक्स कर दें.
Credit: Getty Images
इसके बाद गिलास में सोडा डालें, थोड़ा मिक्स करें और फिर पुदीना पत्ती डालकर सर्व करें.
Credit: Getty Images