फट सकता है आपका प्रेशर कुकर! जरूर ध्यान रखें ये छोटी-छोटी बातें
By Aajtak.in
02 April 2023
प्रेशर कुकर का इस्तेमाल घर में रोजाना किया जाता है. ऐसे में कई मामले सामने आते हैं जहां खाना पकाते वक्त अचानक प्रेशर कुकर फट जाता है.
प्रेशर कुकर फटने के कई कारण होते हैं. अगर इसे सही तरह इस्तेमाल न किया जाए तो फटने का डर बना रहता है. आइए जानते हैं प्रेशर कुकर इस्तेमाल का सही तरीका-
कुकर में लगने वाली रबड़ की देखभाल न की जाए तो यह कुकर फटने का एक कारण बन सकती है.
अगर प्रेशर कुकर की रबड़ कहीं से कट रही है या आपको यह ढीली लग रही है तो इसे तुरंत बदल दें.
कुकर में चीजें पकाते वक्त पर्याप्त पानी होना चाहिए. यदि पानी की मात्रा कम हो जाए तो भी कुकर के फटने का डर बना होता है.
कुकर की सीटी में कई बार दाल या चावल का दाना फंस जाता है जिस कारण सीटी आना भी बंद हो जाती है. इस चीज को नजरअंदाज बिल्कुल न करें.
कुकर की सीटी को समय-समय पर खोलकर अच्छी तरह साफ करते रहें.
कुकर की सीटी को साफ करने का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी देखें
कहीं आपके घर में रखे हुए मखाने तो नहीं हो रहे खराब? ऐसे रखें सुरक्षित
करेले की कड़वाहट मिनटों में होगी गायब, बस अपना लें ये घरेलू नुस्खे
इस कड़वी सब्जी का जूस पीने से कंट्रोल में आ सकता है डायबिटीज, वजन भी करता है कम
रात को दही में मिलाकर खा लें ये एक चीज, सुबह पेट अच्छे से होगा साफ