जल्दी खट्टा नहीं होगा दही, इन बातों का रखें ध्यान

By Aajtak.in

30 april 2023

दही जमने के कुछ घंटे बाद खट्टा होना शुरू हो जाता है.

अगर आप दही को स्टोर करने का सही तरीका जान लें तो इसे लंबे समय तक खट्टा होने से बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं

दही को स्टोर करने के लिए मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करें. इससे दही लंबे समय तक फ्रेश रहेगा.

दही को खट्टा होने से बचाने के लिए अधिक तापमान या धूप में रखने से बचें.