कुकर की ढीली रबड़ से ना हों परेशान, प्रेशर बनाने में काम आएंगे ये हैक्स

 10 Sep 2023

By: Aajtak.in

कुकर का इस्तेमाल दाल बनाने और कई चीजों को उबालने के लिए किया जाता है. इसके प्रेशर से कुकिंग में कम समय लगता है.

Cooker Tips

कुकर के ढक्कन में रबड़ लगी होती है जो प्रेशर को सीटी के अलावा कहीं और से बाहर निकलने नहीं देती.

कई बार कुकर की रबड़ ढीली हो जाती है जिस कारण इसमें प्रेशर नहीं बनाता. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ हैक्स अपनाकर आप रबड़ ढीली होने पर भी कुकर में प्रेशर बनवा सकते हैं-

Credit: Unsplash

कुकर का ढक्कन ज्यादा गरम होने पर भी रबड़ ढीली हो जाती है ऐसे में पहले आप रबड़ को एकदम ठंडे पानी में भिगो दीजिए इसके बाद इस्तेमाल कीजिए.

Credit: Getty Images

रबड़ अचानक काम करना बंद कर दे तो आप रबड़ को ढक्कन में फिट करने के बाद चारों तरफ टेप लगा दें. इससे आप काम बन सकता है.

Credit: Getty Images

आप रबड़ के चारों तरफ आटा भी लगा सकते हैं. ऐसा करने पर कुकर का प्रेशर बिल्कल बाहर नहीं आता. यह पक्का काम करेगा.

Credit: Getty Images

इन हैक्स को इमरजेंसी में ही यूज करें. अगर आपकी रबड़ पुरानी हो गई है तो बेहतर है कि उसे बदलवा लें.