premanand98788799779

एक दिन में कितना भोजन करना चाहिए, प्रेमानंद महाराज ने बताया

AT SVG latest 1

28 August 2024

aajtak.in

premanand ji cover

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के  उपदेश के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

Premanand ji Maharaj 1

भोजन करने के तरीके को लेकर भी प्रेमानंद महाराज कई बार अपने वीडियोज में लोगों को सलाह दे चुके हैं.

premanand 1

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हल्का भोजन करना चाहिए. कम भोजन करने से आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है.

food899989

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, 24 घंटे में एक व्यक्ति को सिर्फ 2 से 4 रोटी ही खानी चाहिए.

gb0f99cd68 1724831785

अगर आप चावल का भी सेवन करना चाह रहे हैं तो रोटी की मात्रा कम कर देनी चाहिए.

premanand

महाराज जी ने बताया कि शरीर को हल्का और स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है नहीं तो, आने वाले समय में आपसे अपना खुद का वजन नहीं उठ पाएगा.

65966fbad7ab5 20240104 044337281 16x9 1

खुद के खानपान में एक सीमा रखनी चाहिए. वे बताते हैं कि अधिक स्वादिष्ट यानी चटपटा भोजन नहीं करना चाहिए.  हमेशा सिर्फ सात्विक भोजन करना चाहिए.

premanand0909090909

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, पेट में एक हिस्सा खाना, एक हिस्सा पानी और लगभग आधा हिस्सा वायु के लिए रहने दीजिए. ऐसा करने से आपकी ऊर्जा शक्ति बढ़ेगी.

premanand80980089099898

 प्रेमानंद महाराज ने बताया कि हमें हमेशा अपनी भूख से कम ही खाना चाहिए.ऐसा करने से हम अपच, पेट फूलना और पेट में एसिड बनने जैसी समस्याओं से काफी दूर रहेंगे