02 March, 2023 By: Aajtak.in

फ्रेंच फ्राइज छोड़िए, आलू से बनाएं ये मजेदार स्नैक्स

आलू से हम नाश्ता, लंच, डिनर और स्नैक्स में कई स्वादिष्ट चीजें तैयार कर सकते हैं.

आलू से झटपट कुछ बनाना हो तो स्नैक्स के तौर पर यकीनन आप फ्रेंच फ्राइज बनाकर खाते हैं.

अगर आप फ्रेंच फ्राइज खाकर बोर हो गए हैं तो आलू से कई आसान स्नैक्स ट्राई कर सकते हैं.

रेस्तरां में स्टार्टर में भी आलू से बनी कई डिश सर्व की जाती हैं, जिनमें से एक है पौटेटो वेजेस. ये फ्रेच फ्राइस से थोड़े अलग होते हैं और आप इन्हें अपनी मनचाही सॉस, चटनी के साथ खा सकते हैं. 

Click Here

गार्लिक पोटैटो स्वाद में बेहद बढ़िया लगता हैं. इसे आप एक परफेक्ट स्नैक से तौर पर भी खा सकते हैं. 

Click Here

सॉस के साथ पौटेटो लॉलीपॉप खाने में आपको बड़ा मजा आएगा. इन्हें बनाना बेहद आसान है. 

Click Here

शाम के स्नैक्स में गर्मागर्म हनी चिली पोटैटो का स्वाद बेहद पसंद आता है. अधिकतर लोग स्ट्रीट साइड या रेस्तरां में जाकर इन्हें खाना पसंद करते हैं. इन्हें आप अपनी रसोई में भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं.

Click Here